इन्सान के पास तीन आँखे होती है,
दो आँखों से वो बहार की दुनिया देखता है,
जो दिमाग पर असर करती है।
तीसरी आँख तब खुलती है जब बाकी दोनों आँखें बंद हो
और तीसरी आँख अपने अंदर की दुनिया देखती है
जो हमारी आत्मा पर असर करती है।
अद्धभुत ये बात है कि दिमाग़ खाली हो जाये
तो किसी के काम का नहीं रहता,
अगर आत्मा खाली हो जाये तो वो बहुत काम आती है।
No comments:
Post a Comment