विशवास और सपनें दोनों हमारे साथ चलते हैं ।
सपनें जीने नहीं देते,
विशवास मरने नहीं देते।
विशवास और सपनें दोनों हमारे साथ चलते हैं ।
सपनें जीने नहीं देते,
विशवास मरने नहीं देते।
My Experience says:-
जब आपका वक़्त बुरा होता है, तब आपको ऊँट पर बैठे हुए को भी कुत्ता काट जाएगा।
My Life My Experience
इन्सान की यही पहचान है कि वह दूसरों को कभी नहीं समझता फिर चाहे वे उसीका खून क्यूना हो क्योंकि वह सिर्फ ओर सिर्फ अपने लिये ही जीता है ।
वह वहीं करता हैं जो उसको अच्छा लगता है ना कि वो जो दूसरों के लिए अच्छा हो।
वह सोचता हैं जो वो कह रहा है वहीं सत्य है और दूसरों को बेवकूफ समझता है।
इन्सान का काम केवल दूसरों में कमियाँ निकालना और उसको नीचा दिखाना है।
हाँ, जो दूसरों को समझले वो आज के युग में इंसान ही नहीं हैं।
My experience says
We are just only pupets.
बच्चपन से सुना है मेहनत करो फल मिलेगा, आज पता लगा मेहनत से 🔔 मिलेगा।
अगर मेहनत से सब कुछ मिलता तो सबसे पहले एक मज़दूर की सभी इच्छाएँ पूरी हो जाती।
हम एक कठपुतली है, सब कुछ निष्चित है जो होना है वो होकर ही रहेगा।
इच्छा पैदा करने वाला भी ईश्वर है, उस इच्छा को पूरा करने वाला भी ईश्वर है, उस इच्छा को खत्म करने वाला ईश्वर ही हैं।
गीता में लिखा ईश्वर की इच्छा बिना एक कण भी नहीं हिल सकता।
जब गीता पड़ी थी तब एक बात भी समझ नहीं आई थी, पर ज़िन्दगी ने सभी अध्याये एक-एक उपयोग सहित समझाये।
तो जो ज़िन्दगी से दुःखी है, वो एक बार "गीता" पढ़ ले पढ़ने के बाद आप भी मेरी तरह कहोगे
अपना हर दिन ऐसे जिओ जैसे कि आखिरी हो।
जीने का मज़ा आज ही है।
My Philosophy is:-
It's none of my business what people say of me.
I am what I am and I do what I do.
#Today's #Quote
.
.
मैं समझता था कि दोगले , घुनु , स्वार्थी इंसान अलग-अलग होते है पर अब समझ में आया इन सब का काम एक ही होता है , दुसरो का बुरा करके अपना मतलब निकालना ।।
.
.
.
#Note :
इनकी जुबान पर कभी भी भरोसा मत करें ।।
Today's quote
जिनकी खुद की ही कमाई हेरा-फेरी या हराम की हो , वो लोग दूसरे की मेहनत को क्या समझेंगे ।।