Sunday, 26 November 2017

My experience

मैंने अक्सर देखा है ,
लोग अपनी आत्मा को खुश करने के लिए दुसरो की आत्मा दुखाते हैं ,
वास्तव में उनकी आत्मा ही तब खुश होती है जब सामने वाला उनके मज़ाक का हिस्सा बने , उनकी बातों से कल्पे , दुःखी हुए ।
किन्तु वे ये भूल जाते है आत्मा में ही परमात्मा का वास है ।
उनको याद तब आता है जब वे दुखी होकर भगवान को बोलते है , हमने ऐसा क्या किया -
और फिर ईश्वर बोलते है
जैसा करोगे वैसा ही मिलेगा ।

Love

बुरी चीज नहीं है ,,,,प्रेम में छल बुरी चीज है🍂🍃 . . . . . ,,,,ज़य श्री कृष्णा,,,,,,,🙏🏻

about me

truth #of #Life

. . .🦆 *"उम्मीदों"* से बंधा, एक *जिद्दी* परिंदा है *इंसान* 🦆 जो *घायल* भी *"उम्मीदों"* से है और, *जिन्दा* भी *"उम्मीदों"* पर हैं.. . . . . !

against #to #selfish ; #mean & #business's #people

; & 's . . . . . *अच्छे इन्सान* की सबसे *पहली* और सबसे *आखिरी निशानी* ये हैं कि वो उन लोगों की भी *इज्जत करता है*, जिनसे उसे *किसी किस्म* के *फायदे की उम्मीद* नही होती..!! . . . . . .

Difference

*सब के दिलों का* *एहसास अलग-अलग होता है*, 👉 *इस दुनिया में सब का* *व्यवहार अलग-अलग होता है,* 👉 *आँखें तो सब की* *एक जैसी ही होती हैं*, 👉 *पर सब का देखने का* *अंदाज़ अलग-अलग होता है .*। . . . . . . !

Ghor Kalyug

. . . . . आज-कल दुनिया में ऐसे लोगो की तादात बढ़ती जा रही है , जो दूसरों की हद से ज्यादा बुराई करते है ; उनकी कमियाँ ढूंढते है और अपनी हद से ज्यादा तारीफ करते है ; अपने आप को शरीफ और सच्चा बताते है । . . . . . . . !

Prayer to LORD

कुछ ऐसा कर दे .. जो आँखें बंद करूँ तो मैं तेरे पास ......... और जो आँखें खोलूँ तो तू मेरे पास ......... Jai Shri

#truth #of #Life

.
.
.
.
.
.🦆 *"उम्मीदों"* से बंधा,
एक *जिद्दी* परिंदा है *इंसान*
🦆 जो *घायल* भी
*"उम्मीदों"* से है और,
*जिन्दा* भी *"उम्मीदों"* पर हैं..
.
.
.
.
.
.
.
...
.
.
.
#Jai #Hind !

Truth of life

इन्सान का सुख - दुःख उसकी इच्छाएं तै करती है ।।

Self Respect

जो दुनिया को चाहिए , 
वो मुझको नही पसन्द ।
और
जो दुनिया को नही पसन्द , 
वो मुझको चाहियें ।।

Saturday, 18 November 2017

My Life My experience

इन्सान का सुख - दुःख उसकी इच्छाएं तै करती है ।।