Friday, 15 December 2017

Sacrifice

#my #life #my #experience
.
.
मैं लिहाज़दारी में ज़रा सा चुप क्या हुआ , लोग मुझको कमजोर ही समझ बैठे ।
.
.
पर इससे मालूम हुआ अगर ज़िन्दगी को आसान बनाना है तो लिहाज़दारी छोड़ो और झूठे रिश्ते तोड़ो ।।
🙏🏼

Sunday, 3 December 2017

Universal Truth

#Universal #truth
#My #life #my #experience
.
.
.
.
.
.
जब कोई चीज हमारे पास होती है , तब हमको उसकी क़दर नहीं होती ।
और जब वही चीज हमसे दूर हो जाती है तब हमको उसकी कीमत का एहसास होता है ।।

Sunday, 26 November 2017

My experience

मैंने अक्सर देखा है ,
लोग अपनी आत्मा को खुश करने के लिए दुसरो की आत्मा दुखाते हैं ,
वास्तव में उनकी आत्मा ही तब खुश होती है जब सामने वाला उनके मज़ाक का हिस्सा बने , उनकी बातों से कल्पे , दुःखी हुए ।
किन्तु वे ये भूल जाते है आत्मा में ही परमात्मा का वास है ।
उनको याद तब आता है जब वे दुखी होकर भगवान को बोलते है , हमने ऐसा क्या किया -
और फिर ईश्वर बोलते है
जैसा करोगे वैसा ही मिलेगा ।

Love

बुरी चीज नहीं है ,,,,प्रेम में छल बुरी चीज है🍂🍃 . . . . . ,,,,ज़य श्री कृष्णा,,,,,,,🙏🏻

about me

truth #of #Life

. . .🦆 *"उम्मीदों"* से बंधा, एक *जिद्दी* परिंदा है *इंसान* 🦆 जो *घायल* भी *"उम्मीदों"* से है और, *जिन्दा* भी *"उम्मीदों"* पर हैं.. . . . . !

against #to #selfish ; #mean & #business's #people

; & 's . . . . . *अच्छे इन्सान* की सबसे *पहली* और सबसे *आखिरी निशानी* ये हैं कि वो उन लोगों की भी *इज्जत करता है*, जिनसे उसे *किसी किस्म* के *फायदे की उम्मीद* नही होती..!! . . . . . .

Difference

*सब के दिलों का* *एहसास अलग-अलग होता है*, 👉 *इस दुनिया में सब का* *व्यवहार अलग-अलग होता है,* 👉 *आँखें तो सब की* *एक जैसी ही होती हैं*, 👉 *पर सब का देखने का* *अंदाज़ अलग-अलग होता है .*। . . . . . . !

Ghor Kalyug

. . . . . आज-कल दुनिया में ऐसे लोगो की तादात बढ़ती जा रही है , जो दूसरों की हद से ज्यादा बुराई करते है ; उनकी कमियाँ ढूंढते है और अपनी हद से ज्यादा तारीफ करते है ; अपने आप को शरीफ और सच्चा बताते है । . . . . . . . !

Prayer to LORD

कुछ ऐसा कर दे .. जो आँखें बंद करूँ तो मैं तेरे पास ......... और जो आँखें खोलूँ तो तू मेरे पास ......... Jai Shri

#truth #of #Life

.
.
.
.
.
.🦆 *"उम्मीदों"* से बंधा,
एक *जिद्दी* परिंदा है *इंसान*
🦆 जो *घायल* भी
*"उम्मीदों"* से है और,
*जिन्दा* भी *"उम्मीदों"* पर हैं..
.
.
.
.
.
.
.
...
.
.
.
#Jai #Hind !

Truth of life

इन्सान का सुख - दुःख उसकी इच्छाएं तै करती है ।।

Self Respect

जो दुनिया को चाहिए , 
वो मुझको नही पसन्द ।
और
जो दुनिया को नही पसन्द , 
वो मुझको चाहियें ।।

Saturday, 18 November 2017

My Life My experience

इन्सान का सुख - दुःख उसकी इच्छाएं तै करती है ।।

Friday, 4 August 2017

A small story of judgement


Can u judge who is the better person out of these 3 ?

Mr A - He had friendship with bad politicians, consults astrologers, two wives, chain smoker, drinks eight to 10 times a day.

Mr B - He was kicked out of office twice, sleeps till noon, used opium in college & drinks whiskey every evening.

Mr C - He is a decorated war hero, a vegetarian, doesn't smoke, doesn't drink  and never cheated on his wife.

You would say Mr.C

right?

But..
Mr. A was Franklin Roosevelt! ( 32nd President of the USA)

Mr. B was Winston Churchill!! (Former British Prime Minister)

Mr C Was ADOLF HITLER!!!

Strange but true..
Its risky to judge anyone by his habits !
Character is a complex phenomenon.

So every person in ur life is important, don't judge them, accept them.

..The same Boiling Water that hardens the egg, Will Soften the Potato!
It depends upon Individual's reaction To stressful circumstances!

Enjoy the journey called Life......

Good morning
हिंदी -

क्या आप ये बता सकते हैं की इन 3 मे से बेहतर व्यक्ति कोन हैं?

ए - उनकी बुरे राजनेताओं के साथ दोस्ती थी, ज्योतिषियों का विचार, दो पत्नियां, बहुत धूम्रपान करने वाला, प्रति दिन आठ से 10 बार शराब पीता है।

बी - उन्हें दो बार कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया था, दोपहर तक सोता है, कॉलेज में अफीम का इस्तेमाल किया जाता है और हर शाम को शराब पीता था ।

सी - वह एक सजाया हुआ युद्ध नायक, शाकाहारी है, धूम्रपान नहीं करता, पीते नहीं और अपनी पत्नी पर कभी धोखा नहीं करता।

आप पक्का सी कहेंगे

सही?

परंतु..
ए फ्रैंकलिन रूजवेल्ट था! (यूएसए का 32 वां राष्ट्रपति )

बी विंस्टन चर्चिल था !! (पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री)

सी एडोल्फ हिटर !!!

अजीब बात है लेकिन सच है..
किसी को उनकी आदतों से न्याय करना गलत है !
चरित्र एक मुश्किल कहानी है जो समझना मुश्किल है

इसलिए आपके जीवन में हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है, उन्हें न्याय न करें, उन्हें स्वीकार करें।

.. उबलते पानी, जो अंडे को कड़ा करता है, आलू को नरम भी करता है !
आप केसे उस चीज़ को समझते हैं ये जरूरी है

जीवन रूपी यात्रा का आनंद लें ....

Sunday, 30 July 2017

My life My experience

#My #Life #My #Experience
.
.
.
.
.
.
.
अगर आप मन की शांति चाहते है तो सबसे पहले अपने आप को खोजिये ।
.
.
.
अगर आप मन की शांति चाहते है तो दुसरो में कमियाँ निकालनी छोड़ दीजिए ।
.
.
.
अगर आप मन की शांति चाहते है तो दुसरो से जलो मत ।
.
.
.
अगर आप मन की शांति चाहते है तो किसी से कोई उम्मीद न करो ।
.
.
.
अगर आप मन की शांति चाहते है तो जो आपको गलत लगता है उसको छोड़ दो ।
.
.
.
अगर आप मन की शांति चाहते है तो अपने माँ-बाप को अपना दोस्त बनाओ ।
.
.
.
अगर आप मन की शांति चाहते है तो झूठ का त्याग करो ।


.
.
.
.
.
त्याग करना सीखो ।
त्याग !!!!!!
चाहे वो बुराई हो या बुरे लोग ।
क्योंकि जिसको त्याग आ गया उसको जीवन जीना आ गया ।